दिनांक 08.04.2024 को वादी मुकदमा थाना महराजगंज जनपद-आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी (1) बजरंगी यादव उर्फ वजरंग दास पुत्र रामानन्द उम्र-24 वर्ष (2) उदयराज पुत्र रामानन्द-उम्र करीब-40 वर्ष निवासी गण कुहड़ी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी मुकदमा की पोती के आधार कार्ड मे संसोधन कराकर उम्र परिवर्तित कराना तथा नोटरी बनाकर शादी की गयी व शाररिक सम्बन्ध बनाना व उसका विडियो बनाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/24 धारा 420/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 09.04.2024 को थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त बजरंगी यादव पुत्र रामानन्द यादव नि0 कुड़ही थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ को मोलनापुर नहर पुलिया के पास मौजूद को समय सुबह 07.00 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 104/24 धारा 420/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।
अभियुक्त का नाम व पता
1. बजरंगी यादव उर्फ वजरंग दास पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम कुहड़ी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
1. थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
Post a Comment