भट्टे पर ले जाकर पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर की हत्या लड़की के परिवार वालों ने लगाया आरोप

 बिओ,,,थाना क्वार्सी पटवारी नागला चौकी अंतर्गत मंजूर गडी मे पति ने पत्नी दुपट्टे से की गला दबाकर हत्या कर दी लड़की की मां द्वारा बताया गया 5 महीने पहले हमने अपनी बेटी की शादी मंजूर गड़ी में सरताज के साथ की थी रात को 10:00 बजे है मेरे पास फोन आया तो तुम्हारी बेटी जीने पर से गिर गई है उसकी हालत खराब है जैसे ही हम घर पर आए तो हमने देखा अपनी लड़की को हाथ लगाकर तो उसमें कुछ भी नहीं था फिर भी हम डॉक्टर के पास ले गए डॉक्टर ने मन कर दिया यह खत्म हो गई है तुरंत हमने पुलिस को सूचना दी मौका पर पहुंची पुलिस वह आल्हा अधिकारी जांच में जुट गए और शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है परिजनों से प्राप्त तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है 


बाइट,, लड़की की मां 

बाइट,,,लड़की के चाचा

Post a Comment

Previous Post Next Post