बक्सर बिहार ये हैं बक्सर (बिहार) के आनंद मिश्रा। 2011 बैच के IPS ऑफिसर रहे हैं। 16 जनवरी 2024 को नौकरी से VRS ले लिया और BJP से बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी। आखिरी वक्त में इन्हें भी "गुप्तेश्वर पांडेय" बना दिया गया। BJP से टिकट किसी और को मिल गया। अब जनता से राय ले रहे हैं कि आगे क्या किया जाए।
ब्यूरों
रिपोर्ट
बक्सर बिहार।
ए के सिंह आर के सिंह
Post a Comment