जनपद फतेहपुर के थाना असोथर क्षेत्र में जमकर हो रहा खदानों में मोरंग का खनन
थाना क्षेत्र के कौहन घाट में मानक को दरकिनार करते हुए खदान संचालकों के द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है खनन
एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए बड़ी-बड़ी मशीनों से मोरंग का हो रहा खनन
बीच जलधारा से निकली जा रही मोरंग
ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे सड़कों पर एवं सड़कों को कर रहे खराब
ओवरलोड ट्रकों के कारण क्षेत्रीय जनता है परेशान जिम्मेदार विभाग है मौन
स्थानीय थाना असोथर एवं खनन विभाग के मिली भगत से जमकर किया जा रहा मौरंग का अवैध रूप से खनन
कोई कार्यवाही न होने से खदान संचालकों के हैं हौसले बुलंद।।।
ब्यूरों रिपोर्ट
ए के सिंह
रोहित अग्रहरी ।
फतेहपुर यूपी
Post a Comment