दिनांक – 10.02.2024
थाना लाइन बाजार,जौनपुर
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे मय हमराह द्वारा तलाश वांछित/वारंटी , चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर होकर सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करते हुए वायरल हो रहे विडियो की जाँच में प्रकाश में आए अभियुक्त 1.सुभाष चन्द पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी किशुनपुर थाना लाईन बाजार जौनपुर उम्र करीब 49 वर्ष  को गुलाबी देवी इण्टर कालेज से मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 10.02.2024 को गिरफ्तार करते हुए हर्ष फायरिंग में उपयोग की गयी लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गयी। अभियुक्त व पिस्टल को पुलिस कब्जे में लेते थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/24 धारा 285 आईपीसी व 25(9)/30 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
*गिरफ्तार अभियुक्त-
1.	सुभाष चन्द पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी किशुनपुर थाना लाईन बाजार जौनपुर
पंजीकृत अभियोग 
1.	मु0अ0सं0- 82/24 धारा 285 भादवि व 25(9)/30 आर्म्स एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
           1. एक लाइसेंसी पिस्टल
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 
1.	प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
2.	उ0नि0 ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी थाना लाइन बाजार जौनपुर। 
3.	हे0का0 सोमेश कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
4.	हे0का0 अमित हुण, थाना लाइन बाजार जौनपुर
5.	का0 नीरज कुमार,  थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
Post a Comment