अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा

                       संवाददात अजय सिंह
 शाहजहांपुर 
खुटार ब्लाक के नगर के गोला बायपास रोड पर चिकित्सा विभाग के संरक्षण में कई साल से चल रहा है अवैध अस्पताल

दरअसल पूरा मामला खुटार। नगर के गोला बायपास रोड पर बगैर पंजीकरण के चल रहे आदर्श अस्पताल में गुरुवार को क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात में रहने वाले शादाब की पत्नी आफरीन की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के कुछ समय बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत से परिजन भड़क उठे और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद उन्होने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खुटार के सीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद डॉक्टर अंकित वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच में आदर्श अस्पताल बग़ैर रजिस्ट्रेशन के चलता मिला। सरकारी डॉक्टर ने अस्पताल को बंद करने के निर्देश दिए। लेकिन देर शाम तक अस्पताल बंद नहीं किया गया था। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post