त्रय संकुलीय आचार्य सम्मेलन सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर में सम्पन्न हुआ

                    संवाददात अजय सिंह 
शाहजहांपुर 
आचार्य सम्मेलन में तीन संकुल ओ से आयें हुए प्रधानाचार्य एवं आचार्य को विभिन्न सत्रों में कमल प्रकाश द्विवेदी जिला निरिक्षक जी ने किस तरह से भैया बहिनों को पढ़ाया जाए विभिन्न विषयों को लेकर विस्तृत जानकारी दी महेन्द्र पाल जी विभाग सेवा प्रमुख जी ने वैदिक गणित को विस्तृत रूप से कम समय में गुणा भाग जोड़ कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी अंग्रेजी विषय में सरस्वती शिशु मन्दिर के आचार्य दीपक पाठक ने बहुत ही संक्षेप में सरल भाषा में विस्तृत जानकारी दी आचार्य सम्मेलन के समापन में आयें हुए सभी अतिथियों का स्वागत सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर प्रधानाचार्य एवं आचार्य के द्वारा किया गया आचार्य सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य लोग दिनेश चौहान खंड संघ चालक महेश पाल ब्लाक प्रमुख मदनापुर दीपक कटियार प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर मदनापुर ओमेंद्र वर्मा विश्राम जी ब्रजमोहन सिंह मंडल माहमंत्री रंजीत कटियार आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post