संवाददात देवेन्द्र राजपूत
आगरा
हाई स्पीड का कहर बुजुर्ग महिला की ली जान
फिरोजाबाद की तरफ से आ रही ईको गाड़ी रोड क्रॉस कर रही महिला को कुचला ईको चालक टक्कर मार हुआ फरार
ट्रांस यमुना नेशनल हाईवे सैयद चौराहे के पास बुजुर्ग महिला रोड क्रॉस कर रही थी
इस दौरान फिरोजाबाद की तरफ से आ रही ईको गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और सर पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया
बताया जा रहा है ट्रांस जमुना फेस वन की थी मृतक महिला
मौके पर पहुंची पुलिस नेशनल हाईवे 1033 एंबुलेंस को बुलाकर सव को पहुंचा पोस्टमार्टम गृह
Post a Comment