फतेहपुर
मीडिया रिपोर्ट न्यूज
ब्यूरों ए के सिंह।
जनपद फतेहपुर के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत सथरियांव के पास स्थित बिजली हाउस पावर के ठीक पीछे एक बाग में थाना राधानगर की पुलिस एवं वन विभाग की मिली भगत से हरे महुआ के पेड़ों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीने चलाई जा रही हैं वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना की पुलिस ने मामला को वहीं मौके पर ले देकर किया रफा दफा जिसकी भनक थाना प्रभारी तक को नहीं हुई।
Post a Comment