संवाददाता संदीप यादव
उत्तर प्रदेश जौनपुर
सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर के बच्चों ने हो रहे अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 23 से 25 दिसंबर 2023 को चंदौली जिले में संपन्न हुई इसमें अपने-अपने वेट कैटिगरी मैं सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिस में 5 गोल्ड मेडल वालों बच्चों के नाम अंशिका यादव शिवांगी बिना आस्तिक यादव हर्षित यादव अथर्व यादव और 9 सिल्वर मेडल वाले बच्चों का नाम श्रेया मिश्रा हर्षित सिंह युवराज सिंह शशांक सिंह आयुष अग्रहरि आतिफ अजमल खान प्राजंल मिश्रा आकाश यादव आदर्श कुमार और 7 ब्रोंज मेडल वाले बच्चों का नाम खुशी मिश्रा वर्षा भारती प्रशांत तिवारी आलोक सोनी फहद खान आदर्श मिश्रा कार्तिक यादव सभी बच्चों और बच्चियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गिरीश चंद्र यादव खेल मंत्री ने सभी बच्चों को बीजेपी कार्यालय पर आमंत्रित किया माला पहनकर सबका स्वागत किया भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करें इस शुभकामनाओं के साथ उन्होंने आशीर्वाद भी दिए बच्चों को
इस मौके पर उनके टीम कोच अश्विन पांडे और टीम मैनेजर शिवानी पांडे मौजूद रहे और उनके सहयोग में शुभम सिंह भी मौजूद रह,
Post a Comment