रेड लाइट एरिया में बेचने पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही 14 वर्षीय लड़की को पुलिस ने 12 घंटो के अंदर बचाया


संवाददाता,,नफीस खान 

मुंबई: धारावी पुलिस ने मंगलवार को एक 14 वर्षीय लड़की को उसके लापता होने की रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर पश्चिम बंगाल के रेड-लाइट एरिया में बेचे जाने से बचा लिया।  पुलिस ने नाबालिग लड़की को फुसलाने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उस पर बलात्कार और मानव तस्करी का आरोप लगाया।

 एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस को लड़की के लापता होने की शिकायत मिली उन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करना शुरू कर दिया।  इसी बीच लड़की ने दूसरे शख्स के फोन से अपने एक रिश्तेदार को फोन किया और कहा कि वह खतरे में है.  उस रिश्तेदार ने लड़की के परिवार को सूचित किया और परिवार ने पुलिस को सूचित किया।

 जब पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया तो दूसरी ओर से मौजूद व्यक्ति ने कहा कि वह ट्रेन में है और भुसावल पहुंचने वाला है।  उस शख्स से पुलिस को लड़की की ट्रेन की बोगी और सीट नंबर के बारे में पता चला.

 इसकी जानकारी सीनियर इंस्पेक्टर राजा बिडकर ने औरंगाबाद रेलवे पुलिस को दी.  इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को रावेर स्टेशन से बचाया और भुसावल ले गई.

 बिडकर ने कहा कि लड़की फिलहाल जलगांव के एक बाल गृह में है और धारावी पुलिस की एक टीम उसे वापस लाने के लिए रवाना हो गई है।

 आरोपी की पहचान कुणाल राजकिशोर पांडे के रूप में हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post