संवाददाता,,,सगीर अंसारी 
मुंबई: कालका से मुंबई लाया जारहा एक रेलवे इंजन के दो माह का अरसा गुजर जाने के व इंजन के साथ साथ ट्रेलर के लापता होने की शिकायत वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है
जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने अपने अधिकृत ट्रांसपोर्टर को एक रेलवे इंजन मुंबई से कालका पहुंचाने व दूसरा इंजन वहा से मुंबई लाने के लिए चार लाख 25 हजार रुपए में एक ट्रेलर ट्रक बुक किया उसके बाद ट्रांसपोर्टर तीन बार में चार लाख रुपए का पेमेंट भी किया गया और ट्रेलर पर एक इंजन को लोड कर कालका के लिए रवाना किया गया जो की समय पर कालका पहुंच गया उसके बाद 2 मई 2023 के दिन कालका में जो इंजिन लोड कर मुंबई भेजा गया जो आज तक मुंबई पहुंचा नहीं है।
सूत्रो के अनुसार उक्त रेलवे इंजिन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।इंजन के साथ साथ ट्रेलर के लापता होने के बाद अधिकृत टांसपोर्टर ने सब ट्रांसपोर्टर के खिलाफ वडाला पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 205/2023 भादवी 406 व 420 के तहत मामला दर्ज कराया है
इस मामले के जांच की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने एपीआई अल्पेश लावड को सौंप दिया है।जिसकी जांच पड़ताल अब लवनडे व उनकी टीम कर रही है।
Post a Comment