भांडुप व तिलकनगर के हुक्का पार्लरों पर पुलिस की छापामारी


संवाददाता,,,सगीर अंसारी 

मुंबई: चेंबूर तिलकनगर व भांडुप में चल रहे हुक्का पार्लरों पर पुलिस ने छापामारी की है।इस छापामारी में हुक्का पार्लरों के मालिको,मैनेजरों व ग्राहकों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है

तिलकनगर पुलिस के अनुसार सूत्रो से जानकारी मिली की राजावाड़ी नटराज बार के सामने रोड नंबर 7 में फॉयर पॉट रेस्टोरंट नामक एक हुक्का पार्लर अवैध तरीके से चल रहा है इस जानकारी को पक्की करके पुलिस की एक टीम का गठन किया गया

जिसमे नेहरू नगर व तिलक नगर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का समावेश किया गया।सूत्रो का कहना है की 23 जुलाई को देर रात हुई इस छापामारी में पुलिस को मौके पर हुक्का से संबंधित अनेक साहित्य बरामद हुए।हुक्का पार्लर के मालिक सरजीत शकील शेख (33) मैनेजर मुजाउद्दीन मोहम्मद ताज खान (20) व 5 कस्टमर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर अधिक जांच शुरू की है

इसी तरह भांडुप पुलिस की हद में पुलिस की विशेष टीम ने रूम 107,शास्त्रीनगर भांडुप में चलने हुक्का पार्लर पर छापामारी की जहां हुक्का पार्लर के मालिक वसीउद्दीन चौधरी व हुक्का सर्व करने एक वेटर व 5 ग्राहकों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया है।इन दोनों जगहों पर हुई पुलिस की कार्यवाई से छेत्र के अन्य हुक्का पार्लर चालको में खलबली मच गई है।जोन 6 व 7 के पुलिस उपायुक्तों ने शक्त आदेश देकर सभी अवैध कारोबारियों पर कार्यवाई का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post