प्रहारी,,, संवाददाता
मुंबई: देवनार पशु वध गृह के सामने इमारत में चल रहे देह व्यापार पर देवनार पुलिस ने छापा मार करवाई करते हुए दो किशोरी समित 3 पीड़ितों को छुड़ाया है जबकि इस व्यापार को चलाने वाली महिला को गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार देवनार पुलिस थाने की महिला पुलिस उप निरीक्षक अनीता कदम को एक गुप्त सुचना मिली थी देवनार पशु वध गृह के सामने पंचशील बिल्डिंग में देह व्यापार शुरू है इस सुचना के मिलते ही अनीता कदम ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश केवड़े को इसकी सूचना दी
जिनके मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें एक फर्जी ग्राहक की तलाश की जिसने गिरफ्तार महिला से संपर्क कर लड़की की मांग की और 2000 रुपए में बात तय हुई जिसके बाद उस ग्राहक को पंचशील बिल्डिंग के रूम नंबर 1811 में बुलाया गया और यहाँ उसको कुछ लड़कियों को दिखाया गया
और इस फर्जी ग्राहक के जरये एक लड़की को पसंद करने के बाद जैसे ही वह कमरे में गया प्लान के अनुसार उसने बिल्डिंग में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी को सूचित किया और पुलिस टीम ने फ़ौरन उस रूम में छापा मार कर दो किशोरी समित तीन को छुड़ाया जबकि एक महिला को गिरफ्तार किया है।
Post a Comment