धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों के मुंह पर तमाचा


आजमगढ़ के मुस्लिम बच्चे के लिए हिंदू लड़की बनी जीवनदाता
मिन्हाज सोगरा,शिवानी, रितेश और ज़ाकिर हुसैन ढाई माह के मासूम के लिए बने फरिश्ता
देवगांव, आजमगढ।
अब्दुर्रहीम शेख़।
 समाज में आज भी ऐसे लोग हैं,जो निस्वार्थ जाति,धर्म से ऊपर उठकर लोगों की सहायता कर रहे हैं।उन्हीं में से एक महान लडकी शिवानी धनकर हैं।जिन्होंने पिछले दिनों आजमगढ़ के ग्राम खंडवारी के एक ढाई माह के बच्चे के लिए अपना O नेगेटिव रक्त दान किया। गौरतलब है कि 561 रोगियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के पास ग्राम जगदीशपुर निवासी माज ने अपने भांजे हंजला के लिए O नेगेटिव रक्त के लिए कॉल किया।जिसके बाद अल फलाह फाउंडेशन ने प्रसिद्ध समाजसेविका मिन्हाज सुगरा मुंबई के पास यह केस भेजा। मिन्हाज सोगरा ने यह केस रितेश मिश्रा (यूफोरियल संस्था) को दिया।जिसके बाद रितेश मिश्रा के जरिया शिवानी धनकर अपनी सहेली के साथ वाराणसी स्थित एक अस्पताल में पहुंचीं और ढाई माह के मुस्लिम मासूम बच्चे के लिए निशुल्क अपना खून दान किया।इस अवसर पर अल फलाह फाउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने मिन्हाज सुगरा,रितेश और रक्तदाता शिवानी के लिए अपना आभार प्रकट किया।उन्होंने शिवानी को एक महान इंसान बताते हुए उनके कार्य की जमकर प्रशंशा की।
बता दें कि O नेगेटिव बहुत ही मुश्किल ग्रुप है।यह आसानी से नहीं मिलता।लेकिन रितेश,मिन्हाज सुगरा, शिवानी और ज़ाकिर हुसैन के प्रयासों से इस मासूम को निशुल्क रक्त मिल सका।

Post a Comment

Previous Post Next Post