शिव आराधना के पवित्र माह श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान राम की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,

शिव आराधना के पवित्र माह श्रावण के पहले सोमवार पर भगवान राम की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोर से ही हजारों की तादाद में श्रद्धालु सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के बाद सरयू जल लेकर शिवालय की तरफ बढ़ रहे हैं हर हर महादेव जय श्रीराम के नारे से अयोध्या की गलियां गूंज रही है राम की पैड़ी पर स्थित भगवान राम के पुत्र के द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ में भोले बाबा के भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं अयोध्या में सावन मेला की शुरुआत हो गई है दूरदराज जनपद से आने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं भारी तादात में घाटों पर और मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है एक तरफ जहां राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है तो वहीं धीरे-धीरे राम नगरी में श्रद्धालुओं की आमद में बढ़ोतरी हो रही है सावन के पहले सोमवार के दिन इसकी झलक साफ दिखाई दे रही है जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालु घाटों पर और मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं सावन के सोमवार को लेकर राम नगरी में रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं घाटों पर पीएसी के जवान और जल पुलिस की तैनाती है तो वही प्रमुख चौराहों से लेकर गलियों तक में सुरक्षाकर्मियों की गई है ड्यूटी लगाई गई है..

-बलराम गुप्ता, श्रद्धालु

Post a Comment

Previous Post Next Post