राजधानी लखनऊ में अपराधों के विरुद्ध चल रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त एस एम कासिम के कड़े निर्देशों के मद्देनजर रखते हुए राजधानी लखनऊ की मडियाओ थाना टीम ने अंतराष्ट्रीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ जिसमे मडियाओ थाना टीम ने चार अपराध को अंजाम दिए अभियुक्त को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए हुए अपराधी से पता चला की दो पहिया चार पहिया वाहन को चोरी कर नेपाल के खरीदारों को बेचते थे यह अपराध को कई और अपराध को अंजाम दे चुके है। जिसमे राजधानी के थाना पी जी आई, कैसरबाग,अलीगंज मडियाओ और थाना कैंट क्षेत्र में भी अपराध को अंजाम दे चुके है। जहा फिर से मडियाओ थाना क्षेत्र में दाऊद नगर में अपराध को अंजाम देने जा रहे अपराधी की शिनाख्त मिलने पर मडियाओ थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसमे अजहरुद्दीन, अमान,इमरान निवासी जिला अहमदाबाद गुजरात और शहजाद जो की अनवरगंज जिला कानपुर का था।
रिपोर्टर अभय प्रताप सिंह
Post a Comment