लालगंज आजमगढ़ दिनांक 10.07.2023 को देवगांव थाने पर वादी रामसिंह पुत्र स्व शिवप्रसाद सिंह निवासी लहुवाकला द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी थी की विपक्षी धनंजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह, वादी की भूमिधरी जमीन जबरदस्ती कब्जा कर लिया। तथा लेखपाल से जमीन की पैमाइश करवाने की बात को लेकर वादी, उसकी भाभी को मार पीट कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिस के आधार पर मु0अ0सं0 307/2023 धारा 327/323/504/506 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शिवसागर यादव द्वारा संपादित किया जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त धनंजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह पुत्र स्व0 जयदेव सिंह निवासी लहुआ कला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे
1,उ0नि0 शिवसागर यादव चौकी प्रभारी पल्हना
2. हे0का0 गुलाब यादव चौकी पल्हना थाना देवगाँव आजमगढ़
Post a Comment