बिना बिल के मेडिसिन सप्लाई करने वालो पर मामला दर्ज


संवाददाता,,,सगीर अंसारी

मुंबई:कुर्ला नेहरू नगर पुलिस ने अन्न औषध विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर बिना बिल के मेडिसिन सप्लाई करने वालो पर विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है

पुलिस के अनुसार कुर्ला पूर्व नेहरू नगर के श्रमजीवी नगर में मेडिसिन सप्लाई करने का एक कार्यालय है।जहां से शहर के अलग मेडिकल स्टोरों में दवाइयो की सप्लाई की जाती है जहां अन्न औषध विभाग की इंस्पेक्टर सुभांगी भुजबल ने विजिट कर उक्त सप्लायर द्वारा पिछले कुछ वर्षो में सप्लाई किए गए दवाइयो के बिल की जांच पड़ताल की

जिसके बाद उन्हें मालुम हुआ की सप्लायर ने 4 करोड़ 46 लाख 69 हजार 568 रुपए की दवाइयाँ बिना बिल के सप्लाई की है।इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर श्रीमती भुजबल ने इसकी शिकायत नेहरू नगर पुलिस से की

उसके बाद पुलिस ने इस मामले में 420,465,468,471 व अन्न औषध  सौंदर्य अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।सूत्र बताते है की इस दवाई सप्लाई करने वाली कंपनी के मालिक व संचालको ने काफी लंबा चौड़ा हेराफेरी कर प्रशासन को नुकशान पहुंचाया है।इस मामले की अधिक जांच अब पुलिस कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post