पूर्णिमा के मौके पर भोर से ही लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान के बाद धर्मनगरी के प्रमुख मंदिरों में पूजन-अर्चन किया।साथ ही

 अपने गुरुजनों का पूजन कर आशीर्वाद लिया।और सभी जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सत्य धाम गोपाल मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सलाहकार अनूप चौधरी भी शामिल हुए। आचार्य सत्येंद्र दास के सत्यधाम गोपाल मंदिर पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी को बधाई दी।उसके बाद अनूप चौधरी ने रामलला का दर्शन पूजन किया। बता दे कि आज सुबह से ही भोर मे श्रद्धालु सरयू में स्नान कर प्रमुख मंदिरों में नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित विराजमान श्री राम लला के दर्शन कर अपने गुरु देव की भक्ति में सभी मंदिरों में उमड़ पड़े और अपने गुरु को अन्न, वस्त्र, फल, जल से भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य सत्येंद्र दास रामलला मुख्य पुजारी
अनूप चौधरी रेल मंत्रालय सलाहकार वरिष्ठ भाजपा नेता।

Post a Comment

Previous Post Next Post