संवाददाता मोहम्मद यासिर
सरायमीर(आजमगढ़) थाना पुलिस ने मन्दिर की दान पेटीका से चोरी करने वाले अभियुक्त को न्यायालय भेजा।बजरंगी मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्रा मोहल्ला ठेठेरी बाजार थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ने एक अभियुक्त को पकड़ कर थाना में लाकर तहरीर दी कि सोनू कुमार पुत्र रामचरण ग्राम ठोठिया थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा मन्दिर के बाहर लगा दानपात्र का ताला तोड़कर उसमे रखे पैसे को लेकर जा रहा था कि चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिए जिसके पास से दानपेटी का चुराया हुआ कुछ रूपये तथा सिक्का व एक अदद पेचकस मिला। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 211/2023 धारा 379/411 एक तहत मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वाले अभियुक्त को न्यायालय भेजा।
Post a Comment