अलीगढ़:थाना विजयगढ़ इलाके के नगला बरी नगरिया आश्रम में नकाबपोश बदमाशों के द्वारा देर रात करीब 12:15 बजे मंदिर परिसर के अंदर घुसकर दो साधुओं को रस्सियों से बांधकर बंधक बनाते हुए मंदिर परिसर के ताले तोड़कर लूटपाट किए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां नकाबपोश तीन बदमाशों के द्वारा मंदिर परिसर के अंदर घुस कर दोनों साधुओं को चारपाई पर हाथ पैरों को बांधकर बंधक बनाते हुए लूटपाट किए जाने के बाद बदमाश मंदिर परिसर में लटके पीतल के घंटे ढोलक बाजा स्टीरियो समेत मंदिर परिसर में कमरा बनाने के लिए रखें 60 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान लूट कर वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए।
वही जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छर्रा सर्जना सिंह का कहना है कि थाना विजयगढ़ क्षेत्र के नगला बरी गांव से वादी के द्वारा मंदिर से घंटे और रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर तहरीर प्राप्त करते हुए पुलिस ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं। जबकि पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि नामजद आरोपियों का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी के साथ पहले से ही विवाद प्रचलित है। सभी पहलुओं पर गहनता के साथ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
.सर्जना सिंह सीओ छर्रा
Post a Comment