एक्टिवा स्कूटर की डिकी से शख्स ने गंवाए 4.50 लाख


संवाददाता,,,नफीस खान 

मुंबई: ओशिवारा पुलिस स्टेशन की हद में पाक की गई एक एक्टिवा  मोटर स्कूटर की डिग्गी  को तोड़कर उसमें रखे साडे चार लाख रुपए  लेकर एक अज्ञात व्यक्ति फरार हो गया। जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद  ओशिवारा पुलिस ने उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है   

दर्ज  प्राथमिकी के अनुसार जोगेश्वरी पश्चिम निवासी सैय्यद हुसैन (42) एक व्यवसायी है जो वाहन खरीदते और बेचते है।  19 जुलाई को हुसैन को एक व्यापारिक सौदे में उन्हे साढ़े चार लाख रुपए मिले थे।  उसी दिन उसकी पत्नी बीमार पड़ गई 

 सुबह 11.30 बजे हुसैन अपनी पत्नी के साथ चेकअप के लिए निकले. चूंकि उस समय बारिश हो रही थी इसलिए उसने 4.50 लाख रुपये नकद जिसे उनको बैंक मे जमा करना था व अपना बटुआ और अपने और अपनी पत्नी के दस्तावेज एक  थैलि के अंदर रख कर अपने एक्टिवा स्कूटर की डिकी में रख दिया।

 हुसैन और उनकी पत्नी सुबह करीब 11.46 बजे जोगेश्वरी पश्चिम के एसवी रोड स्थित मिल्लत अस्पताल पहुंचे।  जहां उन्होंने अपना एक्टिवा स्कूटर अस्पताल के बाहर खड़ा किया और दोनों अंदर चले गए।

 अपनी पत्नी के चेक-अप के दौरान हुसैन को एहसास हुआ कि उसने एक्टिवा स्कूटर की डिकी में 4.50 लाख रुपए से भरा बैग छोड़ दिया है।  करीब 15 मिनट बाद वह जल्दी से बाहर आए और डिकी खोली तो देखा बैग गायब मिला।

 हुसैन के अनुरोध पर अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।  फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा स्कूटर के आसपास घूमते हुए दिखाई दिया और बाद में इस व्यक्ति ने डिकी खोला और बैग निकल कर फरार हो गया 

 इस चोरी मे  हुसैन ने न केवल 4.50 लाख नकद गवाए बल्कि विभिन्न बैंकों के अपने सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड साथ ही पैन कार्ड और आधार कार्ड भी खो दिए।  हुसैन ने आईपीसी अधिनियम की धारा 379 (चोरी) के तहत जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है जहा पुलिस इस मामले मे अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post