मोहम्मद दानिश का निकाह हुआ मुकम्मल

इंडियन आइडल 12, फेम पॉपुलर सिंगर मोहम्मद दानिश का निकाह मुक्कम्मल हुआ
मोहम्मद दानिश की शादी फहरीन फरीदी से 27 अप्रैल को बड़े धूमधाम से वीवाह हु आ संपन्न . उन्होंने  बताया कि उनकी शादी माता-पिता की रजामंदी से हुई है 
उन्होंने हनीमून प्लान के बारे में भी खुलासा किया वे पत्नी को पहले मदीना  ले के जाएंगे.
मोहम्मद दानिश की पत्नी फरहीन फरीदी के भाई शादाब फरीदी एक प्लेबैक सिंगर हैं 
जिन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का टाइटल सॉन्ग गाया था वे  दबंग 2 नीरजा और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post