5 बजे तक जिले की तीन नगर पालिकाओं व नौ नगर पंचायतो के लिए 51.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया


जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के मतदान सुबह सात बजे से चल रहा है। 5 बजे तक जिले की तीन नगर पालिकाओं व नौ नगर पंचायतो के लिए 51.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है। वहीं पर डीएम व एसपी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण जिसमें सबसे कम उत्साह जौनपुर नगर पालिका परिषद में दिखाई पड़ रहा है। यहां पर अब तक मात्र 45.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका में  57.94 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है। 
इसी तरह नगर पालिका शाहगंज में साढ़े 62.28  फीसदी वोटरो ने वौट किया है।नगर पंचायत जफराबाद में 59.09 कचगांव में 55.94 गौराबादशाहपुर में 54.10 नगर पंचायत खेतासराय में 58.07 मछलीशहर में 56.44 मड़ियाहूं में 57.54 नगर पंचायत रामपुर में 63.81 केराकत में 56.44 बदलापुर में 57.6 3 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post