हिंदू पत्नी को ईसाई बनाने बयान पर बुरी तरह घिरे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, जेडी वैंस




अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने X पर लिखा, उनकी पत्नी उषा वैंस ईसाई बनने की योजना नहीं रखतीं।यह बयान दो दिन पुरानी टिप्पणी के बाद आया, जहां जेडी वैंस ने उम्मीद जताई थी कि हिंदू उषा एक दिन उनका धर्म अपनाएंगी।

विवाद बढ़ने पर वैंस ने लिखा कि उषा धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी

उन्होंने अंतर-धार्मिक रिश्तों की बात स्वीकारी।

Post a Comment

Previous Post Next Post