संवाददाता सुभाष शास्त्री
वाराणसी रुद्राक्ष इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री मनु शर्मा के कृतित्व और व्यक्तित्व पर केंद्रित सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. इन्द्रीवर की सद्यः प्रकाशित पुस्तक “अग्निपथ का सारथी : मनु शर्मा” का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साहित्य, शिक्षा और संस्कृति जगत से जुड़ी अनेक गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मनु शर्मा के साहित्यिक योगदान, वैचारिक गहराई और हिंदी साहित्य में उनके विशिष्ट स्थान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Post a Comment