वि0 ख0 भावलखेड़ा गांव तुर्कीखेड़ा मे आजतक नहीं हुआ नाली का निर्माण रोड पर भरा रहता पानी




संवाददाता अजय सिंह 

उत्तर प्रदेश शाहजहाँपुर वि0 ख0 भावलखेड़ा अंतर्गत गांव तुर्कीखेड़ा मे आजतक नहीं हुआ नाली का निर्माण रोड पर भरा रहता पानी ग्रामीणों को निकलने मे हो रही समस्या बच्चों को स्कूल जाने मे हो रही समस्या बूढ़े बुजुर्ग बूढ़ी माताओं को निकलने मे हो रही समस्या लोगो को गाड़ी निकालना मुश्किल पड़ती है जल भराव के कारण हो सकती है कोई भी दुर्घटना ग्रामीणों द्वारा बताया गया की जल भराव के कारण काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बताया गया ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से कई बार कहा लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कहा जाता है की आजतक ग्राम निधि खाते कोई बजट ही नहीं आया हम कार्य कहाँ से कराये बताया जा रहा है की गांव तुर्कीखेड़ा मे आजतक कोई भी कार्य नहीं कराया गया और सामुदायिक शौचालय भी काफ़ी जल भराव मे टूटा हुआ बिल्कुल छतिग्रस पड़ा है उसका भी आजतक कोई निर्माण नहीं कराया गया है आपको बता दें की गांव तुर्कीखेड़ा मे आजतक कोई विकास कार्य नहीं किया गया गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से है परेशान बताया जा रहा है की ग्राम प्रधान पूनम देवी है और ग्राम सचिव शौरभ गुप्ता है अब देखते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post