सनसनीखेज खुलासा चिराग़ तले अंधेरा



संवाददाता जाबिर शेख 


वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर  के पास प्रीतम काम्प्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट के अड्डे पर एडीसीपी वरूणा नीतू कादयान के नेतृत्व में पुलिस का हल्ला बोल मौके से 3 युवती और 2 युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था जिस्मफरोशी का नापाक धंधा मौके से पंकज चौबे नामक युवक पकड़ा गया है जो पहले भी इसी तरह के मामले में लँका थाने से जेल जा चुका है स्पा सेंटर का मालिक मनीष दीक्षित मौके से भाग निकला।



Post a Comment

Previous Post Next Post