ट्राइकोबीजो आर की सफल सर्जरी प्रेमा मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल




रिपोर्टर अमित तिवारी

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ प्रेमा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल जमालपुर मोहम्मदाबाद गोहाना मऊ में एक जटिल दुर्लभ और ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया एक किशोरी के पेट में लंबे समय से और सामान्य दर्द और उल्टी की समस्या बनी हुई थी जब जांच की गई तो डॉक्टर ने पाया की उसके पेट में ट्राइकोबीजोआर नामक बालों का बड़ा गुच्चा मौजूद है जिसे आमतौर पर रैम्पुजेल सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब व्यक्ति मानसिक विकार के कारण लंबे समय तक अपने ही बाल खाता है इस जटिल ऑपरेशन को डॉ प्रवीण कुमार मद्धेशिया, डॉक्टर मोनिका गुप्ता ,डॉक्टर कृष्ण पासी की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया ऑपरेशन में तकरीबन 2 घंटे लगे और लगभग 1.2 किलोग्राम बालों का गुच्छा निकल गया सर्जरी अत्यंत सावधानी और कुशलता से की गई जिससे मरीज की जान बचाई जा सके वही डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया ने बताया कि यह केस अत्यंत चुनौती पूर्ण था क्योंकि बालों का गुच्छा पेट से आंतों तक फैला हुआ था सही समय पर की गई सर्जरी के कारण मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे मानसिक परामर्श भी दिया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति ना बने अस्पताल के निदेशक मंडल और समस्त स्टाफ ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की यह सफलता प्रेम हॉस्पिटल की मेडिकल सेवाओं की गुणवत्ता और विशेष विशेषज्ञता की प्रमाण है

Post a Comment

Previous Post Next Post