6 राज्यों में छापा मारकर 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार



संवाददाता नीतीश कुमार 

आगरा उत्तर प्रदेश पुलिस ने छांगुर बाबा जैसा एक और धर्मांतरण रैकेट पकड़ा है, 6 राज्यों में छापा मारकर 10 लोग अरेस्ट किए, आगरा से 2 लड़कियां लापता हुईं थी, पता चला कि वो खुद का धर्मांतरण करके इस रैकेट से जुड़ गई हैं और बाकी लड़कियों को भी ऐसा करवा रही हैं, गिरफ्तार आयशा की AK–47 बंदूक संग फोटो मिली है आशंका है कि ये गैंग आतंकी संगठनों से भी जुड़ा है, पुलिस को धर्मांतरण के लिए विदेश से फंडिंग मिलने के सुबूत भी मिले हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post